ज्यूरिख, 29 मई (आईएएनएस)। उत्तरी एवं मध्य अमेरिका और कैरेबियाई फुटबाल संघ (कोनकैकाफ) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अध्यक्ष जेफ्री वेब को पद से हटा दिया है और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अलफ्रेडो हाविट को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, कोस्टा रिका फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष एडुआडरे ली को भी बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि कोनकैकाफ के महासचिव एनरिक सैंज को तत्काल छुट्टी पर भेज दिया गया है।
भ्रष्टाचार के आरोप में स्विस अधिकारियों द्वारा बुधवार को वेब सहित फीफा के सात अधिकारियों की गिरफ्तारी के 48 घंटे के अंदर कोनकैकाफ ने बैठक कर यह निर्णय लिया।
वेब सहित फीफा के नौ अधिकारियों को अमेरिकी न्याय विभाग ने भ्रष्टाचार के 47 मामलों में आरोपित किया है।
हाविट ने कहा, “अधिकारियों द्वारा कोनकैकाफ पर फिर से धोखाधड़ी के आरोपों से हम बेहद निराश हैं, साथ ही हम कोनकैकाफ के फुटबाल के विकास, प्रचार और प्रबंधन के लक्ष्य के प्रति कटिबद्ध हैं। हमने अपने संचालन को जारी रखने के लिए उपयुक्त कदम उठाया है।”
उन्होंने आगे कहा, “हम सरकारी एजेंसियों के साथ जारी जांच में सहयोग जारी रखेंगे, हालांकि उन्होंने कोनकैकाफ की मौजूदा गतिविधियों पर कोई रोक नहीं लगाई है।”