सैन जुआन (त्रिनिदाद), 29 मई (आईएएनएस)। फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के पूर्व उपाध्यक्ष जैक वार्नर को अमेरिका द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद से त्रिनिदाद एवंट टोबैगो में हिरासत में रखा गया है। त्रिनिदाद के अटॉर्नी जनरल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, काइलिन देवसिंह ने गुरुवार को बताया कि वार्नर को त्रिनिदाद के अधिकारियों ने अमेरिकी से मिले अनुरोध पर गिरफ्तार किया, लेकिन ‘अमेरिका से अब तक वार्नर के प्रत्यर्पण का औपचारिक आग्रह नहीं किया गया है’।
फीफा की कार्यकारी समिति के पूर्व सदस्य वार्नर को 2.5 त्रिनिदाद डॉलर का जमानत राशि जमा न कराने के कारण हिरासत में ही रखा गया है।
देवसिंह ने कहा कि यदि अमेरिकी अधिकारी 60 दिन के भीतर प्रत्यर्पण के लिए औपचारिक आवेदन नहीं करते हैं तो ‘वार्नर अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करने का आवेदन कर सकते हैं’।
वार्नर के खिलाफ मामले की अगली सुनवाई नौ जुलाई को की जाएगी।
72 वर्षीय कारोबारी एवं राजनीतिक वार्नर ने बुधवार को गिरफ्तार किए जाने के ठीक बाद खुद को निर्दोष बताया है।
गौरतलब है कि अमेरिकी न्याय विभाग ने वार्नर सहित फुटबाल जगत से जुड़े कुल 14 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।