मोंटेवीडियो, 29 मई (आईएएनएस)। उरुग्वे द्वारा शरणार्थी के रूप में स्वीकार किए गए अमेरिका की ग्वांतानामो खाड़ी जेल के छह पूर्व कैदियों में से दो कैदी छह जून को अपनी-अपनी उरुग्वी प्रेमिकाओं के साथ शादी के बंधन में बंधेगे। दोनों व्यक्तियों के करीबी सूत्रों ने स्पेनिश समाचार एजेंसी एफे से इस समाचार की पुष्टि की।
ये लोग दिसंबर में उरुग्वे पहुंचे थे।
सीरिया निवासी अब्द अल हादी उमर महमूद फराज (40) और तुनीसिया निवासी अब्दुल बिन मोहम्मद उर्गी (50) मोंटेवीडियो की एक मस्जिद में अपनी मुस्लिम प्रेमिकाओं से निकाह करेंगे।
शादी में अन्य पूर्व कैदी भी शामिल हो सकते हैं।
सूत्रों ने गुरुवार को बताया, “यह कोई छोटा सा आयोजन होगा।”
उरुग्वे सरकार द्वारा नियुक्त मध्यस्थ क्रिश्चियन मिर्जा ने एफे को बताया कि वैवाहिक स्थिति में बदलाव होने का हर शरणार्थी को सरकार द्वारा दी गई 558 डॉलर की वित्तीय सहायता पर कोई असर नहीं होगा।
फराज और उर्गी सहित चार पूर्व कैदियों ने 19 मई को उरुग्वे की राजधानी मोटिंवीडियो स्थित अमेरिकी दूतावास के सामने सामान्य जीवन व्यतीत करने के लिए जरूरी चीजें उपलब्ध कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।
इन लोगों को बिना किसी आरोप के 13 साल ग्वांतानामों में कैद रखा गया था।
हालांकि अमेरिका ने इनकी मांगों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उरुग्वे की सरकार संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त के साथ हुए एक समझौते के तहत, इनके पुनर्वास में सहायता कर रही है और उन्हें वित्तीय तथा आवासीय सहयोग प्रदान कर रही है।
इसके अलावा, रेडक्रॉस हर शरणार्थी के परिवार को उनके मूल देशों से लाने प्रबंध करेगी।
शरणार्थियों के वकील मॉरिसियो पिगोला ने बताया कि दोनों एक किराए के मकान में रह रहे हैं, जिनमें वे अपनी नवविवाहिताओं के साथ रहेंगे।
उरुग्वे के तत्कालीन राष्ट्रपति ने क्यूबा स्थित जेल बंद करने में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की मदद करने के लिए एक समझौते के तहत दिसंबर में छह पूर्व कैदियों को शरण दी थी।