लीड्स, 29 मई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन चोटिल होने के कारण हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, एंडरसन टीम के आखिरी अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं ले सके।
टीम के एक प्रवक्ता ने भी दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में एंडरसन के न खेलने की पुष्टि की है।
एंडरसन लॉर्डस में हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। पहला टेस्ट न्यूजीलैंड 124 रनों से हार गया था।
एंडरसन ने लॉर्डस में न्यूजीलैंड की ओर से दूसरी पारी में सर्वाधिक 67 रनों की पारी खेली थी।
एंडरसन की जगह हेडिंग्ले टेस्ट में तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल ले सकते हैं।
एंडरसन के अलावा न्यूजीलैंड की टीम में एक और बदलाव की संभावना है। विकेटकीपर बी. जे. वाटलिंग के भी खेलने में संदेह बना हुआ है। लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान वाटलिंग की कोहनी में चोट लगी थी, जिसके कारण वह सिर्फ एक दिन ही विकेटकीपिंग कर सके थे।
वाटलिंग अभी भी कोहनी की चोट से परेशान हैं, जिसके चलते विकेटकीपर ल्यूक रोंची को टेस्ट पदार्पण का मौका मिल सकता है।
इंग्लैंड दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच जीतकर पहले ही 1-0 की बढ़त हासिल कर चुका है।