मुंबई, 29 मई (आईएएनएस)। लेखक-निर्देशक सौरभ वर्मा ने ‘मिकी वायरस’ फिल्म के प्रीक्वल पर काम करने की अफवाहों का खंडन किया है।
अफवाह के बारे में पूछे जाने पर सौरभ ने आईएएनएस को बताया, “यह सच नहीं है।”
उन्होंने कहा, “मुझे दिल्ली पर आधारित फिल्मों का निर्देशन करने के प्रस्ताव मिल रहे हैं, लेकिन फिलहाल कुछ भी रोचक नहीं मिला है। मैं कोई फिल्म सिर्फ कहने के लिए नहीं बनाना चाहता। हाल में एक जाने-माने निर्माता ने मुझे दिल्ली के हैकरों पर एक फिल्म का निर्देशन करने के लिए संपर्क किया, लेकिन अगर मैं इस विषय पर फिल्म बनाता हूं, तो उसे पूर्व में बनी मेरी फिल्मों से 10 गुना अधिक सतही, आकर्षक एवं नया होना होगा।”
मनीष पॉल की मुख्य भूमिका वाली ‘मिकी वायरस’ 2013 में रिलीज हुई थी।
सौरभ ने फिलहाल अपनी दो फिल्मों-‘सोलिड पटेल्स’ और ‘7 आवर्स टू गो’ की शूटिंग खत्म की है।