मुंबई, 16 मई (आईएएनएस)। रहस्यमय, असाधारण घटनाएं और मानवीय कमजोरी और शक्ति पर आधारित अन्य कहानियां दिखाने वाले टीवी शो ‘कोड रेड’ ने अपनी नवीनतम श्रृंखला ‘तलाश’ के साथ 100 कड़ियां पूरी कर ली है।
शो की मेजबान अभिनेत्री साक्षी तंवर ने कहा, “यहां तक पहुंचना इस बात का प्रमाण है कि हमने समाज में जागरुकता लाने के लिए जो प्रयास शुरू किया था, उसे भारत दर्शक पसंद कर रहे हैं और यह शो समाज पर अपना प्रभाव छोड़ रहा है।”
शो जनवारी से कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहा है। शो में अपराध रिपोर्टर की भूमिका निभाने वाले यश सिन्हा ने कहा कि यह बतौर अभिनेता और बतौर एक इंसान उनके लिए बहुत संतोषजनक तथा शिक्षाप्रद अनुभव रहा।
उन्होंने कहा, “ऐसे उत्कृष्ट प्रयास का हिस्सा होने पर अच्छा महसूस होता है। जिस तरह से दर्शक हमारे शो में दिलचस्पी ले रहे हैं, उससे मैं बहुत खुश हूं। शो को आश्चर्यजनक प्रतिक्रिया मिली है। इससे हमें यकीन होता है कि हम समाज में एक सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।”