जॉर्जटाउन, 15 मई (आईएएनएस)। दक्षिणी अमेरिकी देश गुयाना में इस हफ्ते हुए आम चुनाव के शुरुआती परिणामों में मुख्य विपक्षी गठबंधन जीत की ओर बढ़ रहा है।
जॉर्जटाउन, 15 मई (आईएएनएस)। दक्षिणी अमेरिकी देश गुयाना में इस हफ्ते हुए आम चुनाव के शुरुआती परिणामों में मुख्य विपक्षी गठबंधन जीत की ओर बढ़ रहा है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, नेशनल युनिटी और अलायंस फॉर चेंज गठबंधन को 206,817 मत मिले हैं, जबकि 22 साल से इनक्यूबेंट पीपुल्स प्रोग्रेसिव पार्टी-सिविक (पीपीपी-सी) को 201,457 मत मिले हैं।
मतदान सोमवार को हुआ था, गुयाना निर्वाचन आयोग (जीईसीओएम) ने मतदान के कुछ ही घंटों बाद परिणामों की घोषणा की योजना बनाई थी, लेकिन कुछ तार्किक समस्याओं के कारण परिणामों की तुरंत घोषणा की योजना स्थगित कर दी गई।