श्रीनगर, 15 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री दीप्ति नवल ने गुरुवार को कहा कि वह जम्मू एवं कश्मीर के बाशिंदों का जीवन एवं स्वभाव बयां करने वाली लघु कहानियों की एक किताब लिखने की इच्छुक हैं।
श्रीनगर, 15 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री दीप्ति नवल ने गुरुवार को कहा कि वह जम्मू एवं कश्मीर के बाशिंदों का जीवन एवं स्वभाव बयां करने वाली लघु कहानियों की एक किताब लिखने की इच्छुक हैं।
दीप्ति ने यहां ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में अपनी लेखन रुचि और यहां से मिलने वाली प्रेरणा के बारे में आईएएनएस को बताया।
उन्होंने कहा, “मेरा कश्मीर के बारे में लघु कहानियों की एक किताब लिखने का इरादा है। इसमें करीब 10 लघु कहानियां होंगी और वो कहानियां यहां के लोगों व परिस्थितियों के बारे में होंगी। मेरा राजनीति से कोई सरोकार नहीं है, क्योंकि मैं एक कलाकार हूं, जो जहां कहीं खूबसूरती मिलती है उसके प्रति आकर्षित होती है।”
दीप्ति ने कहा, “मैंने इससे पूर्व न्यूयॉर्क, हिमाचल प्रदेश और मुंबई के बारे में लघु कहानियां लिखीं। वो कहानियां लोगों और वहां उनकी जिंदगियों से पूरी तरह संबद्ध हैं।”
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि स्थानीय लेखकों को बॉलीवुड के लिए फिल्मों की पटकथाएं लिखने व कश्मीर का चित्रण करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।
दीप्ति के परिवार का जम्मू एवं कश्मीर राज्य से ताल्लुक है।
उन्होंने बताया, “मेरे पिता पंजाब से थे, लेकिन मेरी मां डोगरा मूल की थीं। मां के परिवार का जम्मू से ताल्लुक है। उस चीज ने मुझे हमेशा से कश्मीर के प्रति आकर्षित किया।”
दीप्ति ने कहा, “मैंने ‘जैन्युअरी 19’ फिल्म में अभिनय किया, जो कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन के बारे में है।”
दीप्ति करीब 100 बॉलीवुड फिल्मों एवं धारावाहिकों में अभिनय कर चुकी हैं। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत ‘एक बार फिर’ (1980) फिल्म से की। इसके लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी जीता।
वह दिवंगत अभिनेता फरूक शेख के साथ नौ फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
उनके बारे में वह कहती हैं, “वह एक महान अभिनेता थे। उनकी उर्दू इतनी फर्राटेदार थी कि उससे उर्दू भाषा का विद्वान भी प्रेरणा ले ले।”