भुवनेश्वर, 15 मई (आईएएनएस)। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को भुवनेश्वर और कटक शहरों की महिलाओं की सुरक्षा व बचाव के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन ‘मो साथी’ शुरू की।
उन्होंने यहां एप्प पेश करने के बाद कहा, “मैं इन दोनों शहरों की महिलाओं को यह एप्प समर्पित कर खुश हूं और सभी महिलाओं से अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए इस एप्प का इस्तेमाल करने का अनुग्रह करता हूं।”
उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया है कि वे महिलाओं द्वारा इस एप्प का इस्तेमाल करने पर तुरंत प्रतिक्रिया दें।
मुख्यमंत्री पटनायक ने कहा, “हमारी सरकार महिलाओं के जीवन और कामकाजी परिस्थितियों में सुधार के लिए विभिन्न कदम उठाने के लिए समर्पित है। सरकार महिलाओं की गरिमा और उनके सम्मान को सुनिश्चित करना चाहती है।”