नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। वाहन निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि वह बचाव के तौर पर अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हिकल (एसयूवी) सीआर-वी और महंगी श्रेणी की सेडान एकॉर्ड में एयर बैग इनफ्लैटर को बदलेगी।
कंपनी ने कहा कि वह 2004 में निर्मित सीआर-वी मॉडल के 575 वाहनों में यात्री सीट की तरफ के और 2003-2007 में निर्मित एकॉर्ड मॉडल के 10,805 वाहनों में चालक सीट की तरफ के एयर बैग इनफ्लैटर बदलेगी।
कंपनी ने कहा कि यह एयर बैग इनफ्लैटर से संबंधित उसके वैश्विक रिकॉल एवं सुरक्षा सुधार अभियान का हिस्सा है।
कंपनी ने साथ ही कहा कि 2004 में निर्मित एक सिविक कार में भी यात्री सीट की तरफ का एयर बैग इनफ्लैटर बदला जाएगा।
कंपनी ने कहा कि ये बदलाव पूरे भारत में उसके डीलरशिप केंद्रों पर चार जून से चरणबद्ध तरीके से निशुल्क किए जाएंगे और इसके लिए कंपनी खुद वाहन के खरीदारों से बात करेगी।