निर्मल (तेलंगाना), 15 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि अच्छे दिन सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कुछ करीबी व्यवसायियों के लिए आए हैं।
वाडियल गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि मोदी के पांच से छह व्यवसायी दोस्त हैं और पूरा देश उन्हीं के लिए चलाया जा रहा है।
अदिलाबाद जिले में आर्थिक विपन्नता के कारण खुदकुशी करने वाले किसानों के परिजनों को सांत्वना देने के लिए 15 किलोमीटर की पदयात्रा के समापन के बाद राहुल ने कहा, “यह चुनिंदा लोगों की सरकार है। यह शूट-बूट और चुनिंदा उद्योगपतियों की सरकार है।”
उन्होंने कहा, “अच्छे दिन’ लोगों के लिए तो नहीं आया, लेकिन मोदी के लिए आया, जो विभिन्न देशों का दौरा कर रहे हैं।”
राहुल ने भीड़ से पूछा, “क्या आपमें से कोई 10 लाख रुपये का शूट पहनता है? मोदीजी पहनते हैं।”
उन्होंने कहा, “एक साल बीत गए। क्या आपने कोई नौकरी पाई जिसका वादा केंद्र मोदी और तेलंगाना में मिनी मोदी (के.चंद्रशेखर राव) ने किया था।”
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, “मैं जहां कहीं भी जाता हूं, लोग यही कहते हैं कि उन्होंने राष्ट्रीय जनजांत्रिक गठबंधन (राजग) को वोट देकर गलती कर दी।”
भूमि अधिग्रहण विधेयक में प्रस्तावित संशोधन पर राजग सरकार की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार किसानों से जमीन छीनना चाहती है और इसे मोदी के कुछ करीबी उद्योगपतियों को सौंपना चाहती है।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के पास हजारों एकड़ जमीन है और उन्होंने वित्तमंत्री का हवाला देते हुए कहा कि जमीन के कारण सिर्फ आठ फीसदी ही परियोजना रूकी हुई है।
राहुल ने हालांकि, यह स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी विकास के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा, “उद्योगों को आगे आना होगा। उद्योग, किसानों और श्रमिकों के बीच साझेदारी होनी चाहिए। हम सिर्फ पूंजीवादी मित्रवाद के खिलाफ हैं। पूंजीवादी मित्रवाद मतलब हर चीज सिर्फ दो या तीन उद्योगपतियों को सौंप देना है।”
किसानों से उनकी मुलाकात पर हो रही आलोचना को लेकर राजग और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर मोदी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव किसानों से मिले होते, तो उन्हें मिलने की जरूरत क्यों पड़ती।