लखनऊ, 15 मई (आईएएनएस)। केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार 26 मई को एक वर्ष पूरा करने जा रही है। इससे ठीक एक दिन पहले 25 मई को मथुरा में प्रधानमंत्री मोदी की महारैली होने जा रही है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने शुक्रवार को बताया कि 25 मई को मथुरा में प्रधानमंत्री की महारैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में पार्टी प्रमुख अमित शाह और प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भी मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि मोदी महारैली में भूमि अधिग्रहण विधेयक की अच्छाइयां बताएंगे तथा केंद्र सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियां जनता के बीच रखेंगे, ताकि जनता ‘अच्छे दिन’ महसूस कर सके।
मोदी की इस रैली को उप्र में वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव की दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है। इस रैली में पूरे प्रदेश से कार्यकर्ता पहुंचेंगे।