मोहाली, 13 मई (आईएएनएस)। पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में बुधवार को जारी बारिश से बाधित तथा 10-10 ओवरों के संशोधित आईपीएल-8 के 50वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 107 रनों का लक्ष्य रखा है।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे किंग्स इलेवन को रिद्धिमाना साह (31) और मनन वोहरा (11) आक्रामक शुरुआत दिलाई।
शुरुआती दो ओवरो में दोनों बल्लेबाजों ने 34 रन जोड़ डाले। लेकिन तीसरे ओवर में आक्रमण पर बुलाए गए डेविड वीज ने पहली ही गेंद पर साहा को मंदीप सिंह के हाथों कैच आउट करवा दिया। इस ओवर में वीज ने मात्र चार रन दिए। साहा ने 12 गेंद में पांच चौके और एक छक्का लगाया।
इसके बाद पांचवें ओवर में आक्रमण पर आए हर्षल पटेल ने दूसरी गेंद पर वोहरा और चौथी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल (10) को पवेलियन की राह दिखा दी।
इसके बाद क्रीज पर उतरे डेविड मिलर ने आते ही छक्कों की बरसात शुरू कर दी, हालांकि चार गेंद में 14 रन बनाकर वह भी अगले ही ओवर में युजवेंद्र चहल का शिकार हो गए।
अक्षर पटेल 15 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे, जिसकी बदौलत किंग्स इलेवन ने निर्धारित 10 ओवरों में छह विकेट खोकर 106 रन बनाए।
हर्षल और युजवेंद्र ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि मिशेल स्टार्क और वीज को एक-एक विकेट मिला।