बैतूल, 13 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बुधवार को बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की जद में आई एक महिला की मौत हो गई है, वहीं 14 लोग झुलस गए हैं। घायलों को आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
आठनेर थाने की पुलिस ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर धामोरी ग्राम में करीब दो दर्जन मजदूर गन्ना कटाई कर रहे थे इसी दौरान बारिश के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उषा पति दस्सू (25 वर्ष) निवासी धामोरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि 14 मजदूर बुरी तरह झुलस गए, जिसमें से 13 महिलाएं शामिल हैं।