मोहली, 13 मई (आईएएनएस)। पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीबी) स्टेडियम में किग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बुधवार को आईपीएल-8 के 50वें मुकाबले में बारिश ने बाधा डाल दी है। बारिश के कारण मैच के 30 मिनट विलंब से शुरू होने की संभावना है।
प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से रॉयल चैलेंजर्स के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है। टीम के 11 मैचों में छह जीत के साथ 13 अंक हैं और टीम पांचवें पायदान पर है। ऐसे में उसे अंतिम-चार में स्थान सुनिश्चित करने के लिए कम से कम तीन अंकों की अभी और जरूरत है।
दूसरी ओर, पिछली बार के उपविजेता किंग्स इलेवन इस संस्करण में 12 मैचों में केवल दो जीत हासिल कर सके हैं। टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर हैं।