Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 पूर्वोत्तर में बीएसएनएल की एनजीएन सेवा शुरू | dharmpath.com

Wednesday , 27 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » पूर्वोत्तर में बीएसएनएल की एनजीएन सेवा शुरू

पूर्वोत्तर में बीएसएनएल की एनजीएन सेवा शुरू

अगरतला, 12 मई (आईएएनएस)। सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी, भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने यहां नेक्स्ट जनरेशन नेटवर्क (एनजीएन) सेवा शुरू की है। बीएसएनएल की यह प्रौद्योगिकी पूर्वोत्तर क्षेत्र में दूरसंचार प्रणाली में सुधार के लिए मोबाइल प्रौद्योगिकी के समान ही सुविधाएं मुहैया कराएगी।

बीएसएनल के पूर्वोत्तर क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) डी.पी. सिंह ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) आधारित प्रौद्योगिकी लैंडलाइन फोन पर एनजीएन ग्राहकों को अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करेगी। इससे पूर्वोत्तर क्षेत्र में दूरसंचार नेटवर्क में सुधार होगा।

मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने शनिवार को शिलांग में नई एनजीएन सेवा की शुरुआत की, जबकि त्रिपुरा में सोमवार रात राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री तपन चक्रबर्ती ने इस प्रौद्योगिकी का शुभारंभ किया।

सिंह का कहना है कि इस एनजीएन सेवा को धीरे-धीरे पूर्वोत्तर के सभी आठ राज्यों में शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि एनजीएन का उद्देश्य लोगों में मोबाइल की उपयोगिता और लोकप्रियता के बीच लैंडलाइन इस्तेमाल को बढ़ाना है।

सीजीएम ने कहा कि इससे टेलीफोन नंबरों और बिल प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं आएगा। प्रोटोकॉल के जरिए वीडियो, तस्वीरें और आंकड़ों जैसी अन्य सुविधाओं को इस्तेमाल करने के अलावा कॉलिंग दरों में भी कोई बदलाव नहीं होगा।

पूर्वोत्तर में बीएसएनएल की एनजीएन सेवा शुरू Reviewed by on . अगरतला, 12 मई (आईएएनएस)। सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी, भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने यहां नेक्स्ट जनरेशन नेटवर्क (एनजीएन) सेवा शुरू की है। बीएसएनएल की यह अगरतला, 12 मई (आईएएनएस)। सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी, भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने यहां नेक्स्ट जनरेशन नेटवर्क (एनजीएन) सेवा शुरू की है। बीएसएनएल की यह Rating:
scroll to top