काठमांडू, 10 मई (आईएएनएस)। नेपाल में 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप के बाद रासुवा जिले में हुए कई हिमस्खलनों के कारण मारे गए छह लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जिनमें से एक विदेशी नागरिक है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस उपाधीक्षक प्रबीण पोखरेल के हवाले से कहा, “आज सुबह हमने छह शव बरामद किए हैं, जिनमें एक विदेशी नागरिक है।”
पोखरेल ने कहा कि विदेशी नागरिक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
भूकंप के बाद इस इलाके में इससे पहले लगभग 300 लोगों को बचाया गया था, जिनमें पर्वतारोही तथा स्थानीय नागरिक थे।
पुलिस अधिकारी ने कहा, “बार-बार हो रहे हिमस्खलन से तलाशी व बचाव अभियान में बाधा आ रही है।”
इस इलाके से अबतक 128 शव बरामद हो चुके हैं। इलाके में लापता लोगों की संख्या का ठीक-ठीक पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के मुताबिक, 14 अप्रैल से लेकर अबतक 912 लोग लांगतांग आ चुके हैं।
गृह मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, रासुवा जिले में भूकंप से 491 लोगों की मौत हो चुकी है।