लंदन, 9 मई (आईएएनएस)। पॉप गायक हैरी स्टाइल्स अपने ‘वन डायरेक्शन’ बैंड के साथी गायक लुईस टॉमलिंसन से खफा हैं। वन डायरेक्शन बैंड के पूर्व सदस्य जायन मलिक के साथ ट्विटर पर विवाद होने के बाद हैरी ने अब लुईस से भी दूरी बना ली है।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, स्टाइल्स का कहना है कि मलिक और उसके निर्माता साथी नॉटी बॉय से टॉमलिंसन के विवाद की वजह से उनके बैंड की प्रतिष्ठा को क्षति पहुंची है। इस वजह से दोनों के बीच काफी तनाव है।
समाचार पत्र ‘द सन’ ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि हैरी ‘वन डायरेक्शन’ की प्रतिष्ठा को लेकर बहुत सजग हैं। उन्हें जनता में अपने बैंड की छवि बिगड़ना पसंद नहीं है, विशेष रूप से बैंड के अन्य साथी सदस्यों के साथ। यह कहना ठीक होगा कि लुईस के साथ हैरी के संबंध पिछले कुछ समय से ठीक नहीं है।
टॉमलिंसन और मलिक के बीच बुधवार रात को ट्विटर पर जुबानी जंग हुई थी और मलिक ने आपत्तिजनक टिप्पणियां करने की वजह से टॉमलिंसन को काफी खरी-खोटी सुनाई थी।