गाजीपुर में रेलवे रीजनल ट्रेनिंग सेंटर के शिलान्यास के बाद समारोह में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जिस लुब्रिकेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह काफी असरदार है, लेकिन अभी भी गाड़ी तीसरे गेयर में ही चल पा रही है। उम्मीद है कि कुछ महीनों बाद देश की गाड़ी टॉप गेयर में दौड़ने लगेगी।
सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार और मोदी देश के विकास और व्यवस्था सुधार के लिए लगातार गंभीर प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गाजीपुर-वाराणसी नेशनल हाईवे पर चार रेलवे ओवरब्रिज बनाने का काम दो वर्षो में पूरा कर लिया जाएगा। गाजीपुर के सभी रेलवे स्टेशनों को विकसित करने करने की योजना जारी है। छह माह के अंदर सिटी रेलवे स्टेशन पर संपूर्ण सुविधााएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि गाजीपुर घाट स्टेशन पर बनने वाले अत्याधुनिक वातानुकुलित शीतगृह का शिलान्यास भी जल्द ही किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने वाराणसी-छपरा रेल लाइन के दोहरीकरण तथा विद्युतीकरण की योजना का जिक्र भी किया और कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही इस जनपद में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्लांट स्थापित करेगी।
इस अवसर पर एमएलसी विजय यादव के साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक राजीव मिश्र, मंडल रेल प्रबंधक एसके कश्यप, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एसएल वर्मा सहित तमाम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें।
मंत्री ने जिस प्रशिक्षण संस्थान की आधारशिला रखी, उसमें से सुविधाएं होंगी : 14 करोड़ की लागत से गाजीपुर में बनने वाले पूर्वोत्तर रेलवे के क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान में लोको पायलट, गार्ड, टिकट कलेक्टर, स्टेशन मास्टर, केबिनमैन, कांटावाला आदि का प्रशिक्षण होगा। इस प्रशिक्षण संस्थान में परिचालन, संरक्षा, वाणिज्य, नागरिक सुरक्षा, चिकित्सा, सूचना प्रौद्यागिकी माडल कक्ष बनाए जाएंगे।
प्रशिक्षण संस्थान में 200 प्रशिक्षुओं के लिए संलग्न शौचालय एवं स्नानागार युक्त आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी। महिला प्रशिक्षुओं के पृथक आवासों का निर्माण किया जाएगा। संस्थान में मनोरंजन कक्ष में टीवी इंडोर गेम एवं जिम आदि की सुविधा उपलब्ध होगी।