बाकू, 4 मई (आईएएनएस)। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से आग्रह किया कि वह भारत में स्मार्ट शहर, औद्योगिक गलियारा और रेलवे की परियोजनाओं से अधिकाधिक जुड़े।
अजरबेजान की राजधानी में एडीबी की 48वीं सालाना बैठक में जेटली ने कहा, “हम मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया जैसे कार्यक्रमों के जरिए स्मार्ट शहर, औद्योगिक गलियारा, रेल परिवहन और विनिर्माण तथा रोजगार सृजन से अधिकाधिक रूप से जुड़ने का आग्रह करते हैं।”
जेटली ने कहा, “भारत की विकास दर 2015 और 2016 में 7.5-8 फीसदी रहने वाली है। इससे भारत की शानदान विकास संभावना का पता चलता है। एक साल से भी कम अवधि में हमारी सरकार ने अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं।”
जेटली ने एडीबी से आग्रह किया कि 2020 तक वह 20 अरब डॉलर के सालाना कारोबार का लक्ष्य रखे।
उन्होंने कहा, “मैं एडीबी से आग्रह करता हूं कि वह सिर्फ दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय सहयोग पर ही ध्यान न दे, बल्कि दक्षिण एशिया और शेष एशिया में भी क्षेत्रीय सहयोग पर ध्यान दे।”