पटना, 4 मई (आईएएनएस)। बिहार के गया के जानेमाने चिकित्सक डॉ़ पंकज कुमार गुप्ता एवं उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता के अपहरण के तीन दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस महानिदेशक को इस मामले पर जल्द कारवाई करने का निर्देश दिया है। उधर बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
भासा की सोमवार को हुई एक बैठक में सरकार को अगवा चिकित्सक दंपति की सकुशल रिहाई के लिए 48 घंटे का समय दिया है नहीं तो आंदोलन की चेतावनी दी है।
भासा के अध्यक्ष डॉ़ अजय कुमार ने बताया कि 48 घंटे के अंदर अगर चिकित्सक दंपति की सकुशल रिहाई नहीं होती है तो राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं ठप कर दी जाएगी। उन्होंने पुलिस पर भी मामले को नजरअंदज करने का आरोप लगाया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पुलिस की अलग-अलग टीम बिहार और झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में छापेमारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, इस मामले की छानबीन कर रही विशेष जांच दल (एसआईटी) ने एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है। जीटी रोड किनारे अवस्थित होटलों पर भी पुलिस नजर रख रही है।
इस बीच चिकित्सक दंपति के अपहरण के दो दिन बीत जाने के बाद कोई सुराग नहीं मिलने पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) का आक्रोश गहराता जा रहा है।
आईएमए की राज्य इकाई के अध्यक्ष सहजानंद सिंह ने कहा कि घटना के विरोध में सोमवार को चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को आईएमए शहर में पैदल यात्रा निकालेगा।
चिकित्सक दंपति के अपहरण के बाद अब तक घरवालों को फिरौती को लेकर किसी प्रकार संदेश या कॉल नहीं आया है। डॉ़ पंकज के छोटे भाई नीरज कुमार ने बताया, “भैया-भाभी के अगवा होने के बाद फिरौती को लेकर किसी का कॉल नहीं आया है।”
उल्लेखनीय है कि गुप्ता और उनकी पत्नी का गया जिले के जीटी रोड पर बाराचट्टी के पास से शुक्रवार शाम उस समय अपहरण कर लिया गया था जब ये दोनों झारखंड के गिरीडीह जिले में एक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद अपनी नई कार से वापस घर लौट रहे थे। उनके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने बाराचट्टी थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था।
गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी़ कन्नन कहते हैं कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इधर, मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक पी़ क़े ठाकुर को इस मामले पर सख्त कारवाई करने और चिकित्सक दंपति की खोज में तेजी लाने का निर्देश दिया है।