पुलिस से जानकारी मिली कि रविवार को चैन पट्टी में जवहीं दयाल घाट के पास से 36 लोग गेहूं काटकर नाव से नारायणी नदी पार कर रहे थे। बताया जाता है कि चौड़ी नाव पर लोगों के अलावा दो ट्रैक्टर और कुछ मोटरसाइकिलें भी लदी थीं।
अनुमान लगाया जा रहा है कि वजन ज्यादा होने की वजह से नाव अचानक नदी में असंतुलित होकर पलट गई। नदी में डूबते लोगों ने मदद के लिए शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे।
एक अधिकारी ने बताया कि गोताखोरों की मदद से 16 लोगों को सकुशल पानी से निकाल लिया गया है। अभी भी कई लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।