काबुल, 4 मई (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के आतंकवाद प्रभावित कुदुंज प्रांत में सोमवार को सुरक्षाबलों की छापेमारी के दौरान 11 तालिबान आतंकवादी मारे गए। आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से कहा, “सुरक्षाबलों द्वारा इमाम साहिब तथा चाहर दारा जिलों में सुबह आतंकवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाई में कुल 11 आतंकवादी मारे गए, जिनमें दो कमांडर भी हैं, जिनके नाम मुल्ला शिराजई गज्र तथा मौलवी कुरैशी हैं।
बयान के मुताबिक, इस दौरान 11 आतंकवादी घायल हुए हैं और अभियान जारी है।
बयान में हालांकि सेना की तरफ से किसी के घायल होने की जानकारी नहीं दी गई है।
तालिबान आतंकवादियों ने पिछले सप्ताह की शुरुआत में कुंदुज जिले में व्यापक तौर पर हमले शुरू किए थे, जिस दौरान कई आतंकवादी व सुरक्षाबल मारे गए।