सियोल, 4 मई (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया की सरकार ने सोमवार को उत्तर कोरिया से अमेरिकी ग्रीन कार्ड धारक अपने एक छात्र को रिहा करने की मांग की है, जिसे अवैध प्रवेश पर प्योंगयांग में हिरासत में ले लिया गया था।
योनहैप न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने सप्ताहांत में 21 वर्षीय जू वॉन-मून को हिरासत में लिए जाने की घोषणा की थी, जो कि न्यूयार्क युनिवर्सिटी का छात्र है।
प्योंगयांग ने कहा कि इसने 22 अप्रैल को जू को चीन के दानदोंग से उत्तर कोरिया में अवैध तरीके से प्रवेश करने पर गिरफ्तार किया है।
दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया पर जू को रिहा करने की अपील की है और उसकी सुरक्षा की गारंटी की भी मांग की है।
दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्री ने उत्तर कोरिया द्वारा हिरासत में लिए गए अपने तीन अन्य नागरिकों को रिहा करने की मांग की है।