नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस)। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास को सम्मन जारी किया है। उन्हें यह सम्मन पार्टी की एक स्वयंसेवी द्वारा उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाए जाने के मामले में जारी किया गया है।
यह जानकारी डीसीडब्ल्यू के एक अधिकारी ने सोमवार को दी।
उन्होंने बताया, “कुमार विश्वास को उनकी पार्टी की स्वयंसेवी की तरफ से लगाए गए आरोप में उनका पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है। हमने उन्हें मंगलवार को पेश होने को कहा है।”
अधिकारी ने बताया, “स्वयंसेवी ने पार्टी के लिए एक साल तक अमेठी में काम किया था और अब यह उसकी इज्जत का सवाल है और इसलिए कुमार विश्वास को आकर स्पष्टीकरण देना चाहिए।”
कुमार विश्वास से जुड़े सूत्रों ने हालांकि, बताया कि उन्हें डीसीडब्ल्यू या किसी अन्य आयोग की तरफ से कोई नोटिस या सम्मन नहीं मिला है।
आप की एक महिला स्वयंसेवी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अमेठी में कुमार विश्वास द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाया है।