चेन्नई, 4 मई (आईएएनएस)। चेन्नई ‘सुपर किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वायन ब्रावो का कहना है कि उन्हें संगीत साधना अच्छा लगता है और मैदान के बाहर यही उनका एकमात्र शौक है।
वेस्टइंडीज के लिए खेलने वाले ब्रावो ने बीते दिनों अपना एकल एल्बम ‘चलो-चलो’ लांच किया, जिसका संगीत उन्होंने खुद तैयार किया है।
ब्रावो ने आईएएनएस से कहा, “जब मैं खेल नही रहा होता हूं तो मैं डीजे ब्रावो बन जाता हूं। मुझे संगीत से प्यार है। मुझे भारतीय संगीत से खासा लगाव है। ‘चलो-चलो’ इसी क्रम में मेरी एक उपलब्धि है।”
ब्रावो ने रविवार को अपने नए एल्बम के कुछ गानों पर डांस भी किया। इस एल्बम में त्रिनिदाद की गायिका निशा बी ने काम किया है।
ब्रावो ने कहा कि ‘चलो-चलो’ का संगीत कैरेबियाई, पश्चिमी और भारतीय धुनों पर आधारित है।