जम्मू, 4 मई (आईएएनएस)। जम्मू क्षेत्र को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाला मुगल रोड रविवार को एकतरफा यातायात के लिए खोले जाने के बाद सोमवार सुबह फिर बंद कर दिया गया।
रविवार को यह मार्ग पांच माह बाद खोला गया था, लेकिन पीर की गली इलाके में भूस्खलन के बाद इसे फिर से बंद कर दिया गया।
राज्य सड़क एवं भवन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “हम राजमार्ग को जल्द से जल्द पुन: खोलने के लिए भूस्खलन से प्रभावित सड़क को साफ कर रहे हैं।”
घाटी को देश के अन्य हिस्से से जोड़ने के लिए 2005 में मुगल रोड का पुनर्निर्माण कराया गया था। सर्दियों के दौरान भारी बर्फबारी के कारण यह मार्ग बंद करना पड़ता है।
जम्मू और श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार को एकतरफा यातायात के लिए खुला हुआ है। जम्मू में अधिकारियों ने कहा कि राजमार्ग पर श्रीनगर की ओर जाने वाले वाहनों को प्रवेश की अनुमति होगी।