सैन जोस, 4 मई (आईएएनएस)। कोस्टा रिका के राष्ट्रीय आपात आयोग (सीएनई) ने देश के मध्य प्रशांत तटीय क्षेत्र के पानी में 180 टन अमोनियम नाइट्रेट का रिसाव होने के बाद यहां रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के मुताबिक, सीएनई ने रविवार को बताया कि शनिवार दोपहर पुंटारेनस शहर से लगे समुद्र में एक नौका के पलटने से पानी में यह रासायनिक रिसाव हुआ।
क्षेत्र में तेज लहरों की वजह से यह नौका पलट गई थी। समाचार पत्र ‘ला नैसियन’ के मुताबिक, आपातकर्मियों ने नौका में सवार चालक दल के दो सदस्यों को बचा लिया है।
सीएनई ने कहा कि यह अलर्ट सभी समुद्र संबंधित गतिविधियों, जैसे मछली पकड़ने आदि पर प्रतिबंध लगाने के लिए एहतियाती कदम के रूप में उठाया गया है। लोगों के समुद्र में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
निकोया खाड़ी में पजेरोस और टंबोर तट से लगे समुद्र में भी प्रतिबंध लगाया गया है।
सीएनई ने कहा कि कोस्टा रिका के स्वास्थ्य अधिकारी इस रासायनिक रिसाव से होने वाले प्रभावों की जांच कर रहे हैं।