रियो डी जनेरियो, 4 मई (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय नौकायन महासंघ (आईएसएफ) ने रियो ओलम्पिक के दौरान नौकायन स्पर्धाओं के आयोजन स्थल गुयानाबारा बे की सफाई को लेकर एक बार फिर चिंता जाहिर की है।
एक सप्ताह पहले भी आईएसएफ ने इसे लेकर चिंता जाहिर की थी। आईएसएफ ने साफ कर दिया था कि अगर समय रहते गुयानाबारा बे (खाड़ी) की सफाई नहीं की जाती है तो 2016 में होने वाले ओलंपिक खेलों के नौकायन स्पर्धाओं की मेजबानी इससे छिन सकती है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार ब्राजीलियाई सरकारी अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि इस खाड़ी में गिरने वाले 80 फीसदी कचड़े को साफ कर लिया जाएगा। इसे लेकर काम चल रहा है लेकिन आयोजकों ने हालांकि इसकी धीमी गति पर चिंता जताई है।
नौकायन स्पर्धा के प्रमुख एलिस्टर फॉक्स ने कहा, “अगर हमें इस बे से अलग कहीं और भी स्पर्धा का आयोजन करना पड़े तो हम ऐसा कर सकते हैं। हम फिलहाल स्थिति का जायजा ले रहे हैं।”
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले रियो शहर के मेयर एडुआडरे पेस ने भरोसा दिलाया था कि अगर जरूरी हुआ तो कचरे को हटाने के लिए लोगों का इस्तेमाल किया जाएगा।
ओलंपिक खेल ब्राजील में अगले साल पांच से 21 अगस्त के बीच आयोजित होने हैं। यह पहला मौका होगा जब दक्षिण अमेरिका में ओलंपिक खेल आयोजित किए जाएंगे।