भुवनेश्वर, 3 मई (आईएएनएस)। कलिंगा स्टेडियम में रविवार को खेले गए चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में जापान की राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने से ऊंची वरीय भारतीय टीम को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया।
विश्व की 16वीं वरीयता प्राप्त जापानी टीम ने नीले टर्फ वाले कलिंगा स्टेडियम में उम्मीद से बढ़कर साहस दिखाया और पहले बढ़त हासिल की। इसके बाद नौवीं वरीयता प्राप्त भारतीय टीम ने बराबरी का गोल किया लेकिन जापान ने उसके आगे निकलने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
इस मैच में भारत को तीन पेनाल्टी कार्नर मिले लेकिन वह सिर्फ एक को गोल में बदल सका। जापान ने 19वें मिनट में अपना खाता फील्ड गोल के माध्यम से खोला जबकि भारत ने 44वें मिनट में हासिल पेनाल्टी कार्नर पर बराबरी का गोल किया।
भारत के लिए वीआर रघुनाथ ने पेनाल्टी कार्नर पर गोल किया जबकि जापान के लिए एकमात्र फील्ड गोल 12 नम्बर जर्सी पहनने वाली दियाची कुरोगावा ने हिरोकी साकामोतो के एक लम्बे पास पर डिफ्लेक्शन के जरिए किया।
भारत ने इस मैच में आगे निकलने के कई मौके गंवाए। 25वें और 26वें मिनट में आकाशदीप सिंह और धर्मवीर सिंह ने अपने सामने आए आसान मौकों को हाथ से जाने दिया।
अंतिम क्वार्टर में भी भारत को गोल करने का एक मौका मिला लेकिन रुपिंदर पाल सिंह पेनाल्टी कार्नर पर सही प्रतिक्रिया जाहिर नहीं कर सके और भारत के हाथ से आगे निकलने का मौका जाता रहा।
कोथाजीत सिंह ने अपने करियर में 100 मैच पूरे किए जबकि भारत की ओर से हर्मनप्रीत सिंह ने पदार्पण किया।
इस मैच को देखने के लिए कलिंगा स्टेडियम में लगभग 2500 दर्शक पहुंचे, जो शादी-व्याह के मौसम में अच्छी संख्या कही जा सकती है।
दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच इसी स्टेडियम में पांच मई को खेला जाएगा। शाम सात बजे शुरू होने वाले सभी मैचों का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा।