काठमांडू, 3 मई (आईएएनएस)। नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और इन शवों को दाह संस्कार के लिए पशुपतिनाथ मंदिर के घाट पर लाया जा रहा है।
काठमांडू, 3 मई (आईएएनएस)। नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और इन शवों को दाह संस्कार के लिए पशुपतिनाथ मंदिर के घाट पर लाया जा रहा है।
ठाकुरनाथ नेपाल (60) यहां पशुपतिनाथ मंदिर घाट पर सुबह से शाम तक परिवारों की मदद करते-करते थक गए हैं। वह दाह संस्कार के लिए लाए जा रहे एक के बाद एक शवों को देखकर बहुत दुखी हैं।
नेपाल ने आईएएनएस को बताया, “मैं पिछले 10 सालों से यहां काम कर रहा हूं। लेकिन मैंने कभी इतने शवों का एक साथ दाह संस्कार होते नहीं देखा। मैं वृद्ध हूं और ज्यादा काम नहीं कर सकता।”
मृतकों के परिजनों के विलाप और दुख में मंदिर में बजने वाले शंखों और घंटों की आवाज गुम हो गई है। भूकंप में मृतकों की संख्या 7,000 से अधिक हो गई है।
भूकंप के बाद से अंतिम संस्कार के लिए रिकॉर्ड स्तर पर शवों को लाया जा रहा है।
घाट के 83 कामगारों में शामिल नेपाल का कहना है कि पहले एक दिन में मुश्किल से एक या दो शव यहां आते थे, लेकिन अब यह संख्या 200 से अधिक हो गई है।
मंदिर प्रबंधन के मुताबिक, शुक्रवार तक 850 शवों का दाह संस्कार किया जा चुका है।
मंदिर के सूचना अधिकारी बिश्व प्रसाद ने आईएएनएस को बताया, “26 अप्रैल को 201 शवों के दाह संस्कार के बाद 27 अप्रैल को अधिकतम 249 शवों का दाह संस्कार किया गया। यहां एक समय में सिर्फ 11 शवों का अंतिम संस्कार करने का स्थान निर्धारित है, लेकिन मैंने एक बार में लगभग 60 शवों का दाह संस्कार होते देखा है।”
उन्होंने बताया कि जगह की कमी की वजह से मृतकों के परिजनों को दाह संस्कार के लिए छह घंटे से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा। यहां तक कि यहां पर पहले दाह संस्कार करने को लेकर लड़ाइयां भी होती हैं।