हैदराबाद, 1 मई (आईएएनएस)। देशभर में फसल को पहुंचे व्यापक नुकसान और किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब और महाराष्ट्र में किसानों से मिलने के बाद अब इस माह तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं।
राहुल मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में राज्य का दौरा करने वाले हैं। इस दौरे के दौरान वह आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजनों से मिलेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अली शब्बीर ने आईएएनएस से कहा, “दिन अभी निर्धारित नहीं है लेकिन यह दो दिवसीय दौरा होगा।”
राहुल आदिलाबाद जिले में निर्मल का दौरा करेंगे और यहां वह किसानों एवं जनजातीय समुदाय के लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे।
पार्टी नेताओं ने हालांकि उनके मेडक दौरे से इंकार नहीं किया है। मेडक तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव का गृह जनपद है।
पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के बाद पहली बार प्रदेश का दौरा करने वाले राहुल तेलंगाना दौरे पर हैदराबाद प्रेस क्लब में पत्रकारों से भी मिल सकते हैं।
समझा जाता है कि वह इस दौरान तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की सरकार की विफलता गिनाएंगे।
तेलंगाना कांग्रेस के उपाध्यक्ष शब्बीर ने कहा कि राहुल के इस दौरे पर कोई सार्वजनिक सभा नहीं होगी। इसकी जगह वह कई गांवों की पदयात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल के दौरे से कार्यकर्ताओं में जोश आएगा और उनका मनोबल बढ़ेगा।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने ही तेलंगाना राज्य के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, लेकिन पार्टी को प्रदेश में इसका लाभ नहीं मिला। पिछले साल अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में 119 सदस्यीय विधानसभा में पार्टी को महज 26 सीटें मिली हैं।
यह दौरा ऐसे समय में होगा, जब बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद हो गई और किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच आई हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि टीआरएस के सत्ता में आने के बाद प्रदेश में 700 किसानों ने आत्महत्या की है।