चेन्नई, 1 मई (आईएएनएस)। कमल हासन अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘उत्तम विलेन’ शुक्रवार सुबह (आज) रिलीज होनी थी, लेकिन पूरे तमिलनाडु में इसके मॉर्निग शो रद्द कर दिए गए।
सूत्रों के अनुसार, मॉर्निग शो फिल्म निर्माताओं और इसमें पैसा लगाने वालों के बीच पैसे संबंधी कुछ दिक्कतों के चलते रद्द किए गए।
‘उत्तम विलेन’ के वितरकों में से एक ने आईएएनएस को बताया, “अलसुबह होने वाले शो रद्द कर दिए गए हैं। फिल्म निर्माता और इसमें पैसा लगाने वालों के बीच का मसला कुछ घंटों में सुलटने की संभावना है। फिल्म शायद दिन के समय रिलीज हो।”
कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी फिल्म के शो रद्द कर दिए गए।
रमेश अरविंद निर्देशित ‘उत्तम विलेन’ में कमल हासन आठवीं सदी के रंगकर्मी और आधुनिक जमाने के सुपरस्टार की दोहरी भूमिका में हैं।