मुंबई, 1 मई (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को महाराष्ट्र दिवस के कारण कारोबार बंद है।
प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में एक दिन पूर्व गुरुवार को हालांकि, गिरावट दर्ज की गई थी। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 16.12 अंकों की तेजी के साथ 27,242.05 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 15.25 अंकों की गिरावट के साथ 8.224.50 पर खुला था।
सेंसेक्स 214.62 अंकों की गिरावट के साथ 27,011.31 पर और निफ्टी 58.25 अंकों की गिरावट के साथ 8,181.50 पर बंद हुआ था।