ढाका, 1 मई (आईएएनएस)। बांग्लादेश की एक अदालत में हिंसा के मामले में जमात-ए-इस्लामी और इस्लामी छतरा शिबिर के 65 नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ सुनवाई शुरू की जाएगी।
ढाका, 1 मई (आईएएनएस)। बांग्लादेश की एक अदालत में हिंसा के मामले में जमात-ए-इस्लामी और इस्लामी छतरा शिबिर के 65 नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ सुनवाई शुरू की जाएगी।
वेबसाइट ‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, ढाका मेट्रोपोलिटन स्पीडी ट्रायल ट्राइब्यूनल के दंडाधिकारी मोहम्मद तारीक मोइनूल इस्लाम भुइयां ने गुरुवार को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा शुरू किया।
बचाव पक्ष के वकील एस.एम.कमाल उद्दीन ने बताया कि सुनवाई 10 जून को गवाहों के बयान दर्ज करने के साथ शुरू होगी। शिबिर जमात की छात्र इकाई है।
आरोपियों में जमात नाएब-ए-अमीर मुजिबुर रहमान, लोकप्रियता सचिव तसमीम आलम, पूर्व सांसद मिया गुलाम परवार, शिबिर के पूर्व अध्यक्ष शासफिकुल इस्लाम मसुद, फकरुद्दीन मानिक और युद्ध अपराधी देवाल होसैन सैयेदी भी शामिल हैं।
पांच नवंबर, 2012 को जमात, शिबिर नेताओं और कार्यकर्ताओं की ढाका के व्यवसायिक केंद्र मोतीझील में पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई थी। वे युद्ध अपराध में गिरफ्तार किए गए अपने नेताओं की रिहाई की मांग करते हुए जुलूस निकाल रहे थे।
उन्होंने वाहनों के साथ तोड़-फोड़ की थी और उन्हें जला दिया था।
मोतीझील पुलिस थाने के सहायक उप-निरीक्षक बेलायत होसैन ने प्राथमिकी दर्ज कर ली थी।