नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। आयकर रिटर्न प्रपत्र को सरल बनाया जाएगा और नया सरल प्रपत्र जल्द ही जारी किया जाएगा। यह बात केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को संसद में कही।
वित्त विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए मंत्री ने लोकसभा में कहा, “मैं जब विदेश में था, तब यह विवाद पैदा हुआ कि 10 पृष्ठों वाला रिटर्न प्रपत्र 13 पृष्ठों का हो गया है।”
जेटली ने कहा, “मैं पूरे मामले की समीक्षा कर रहा हूं और जल्द ही आप सरल प्रक्रिया देखेंगे।”
आयकर विभाग ने नया प्रपत्र जारी किया था, जिसमें करदाता से विदेश दौरे के विवरण पूछे गए थे।
जेटली ने कहा कि ये सवाल पूछने का मकसद काले धन पर नियंत्रण लगाना था। उन्होंने साथ ही कहा कि आय कर और राजस्व विभाग के अधिकारी सरल प्रपत्र पर काम कर रहे हैं।