(खुसर-फुसुर)– भोपाल में एक नेताजी के घर हो रही शादी चर्चा में है.नेताजी कई झटकों के बाद अब इस पारिवारिक कार्यक्रम में मनोयोग से जुटे है.सुना है इसे उन्होंने घर वापसी का कार्यक्रम बना लिया है.नेताजी अपने झूठे वक्तव्यों को दमदार तरीके से मीडिया में देने में माहिर हैं ,लेकिन इस बार मीडिया को निमंत्रण पत्र बजने में पैंतरा दिखाया.
नेताजी ने मीडिया सेंटर के माध्यम से सभी पत्रकारों को एसएम्एस कर दिया लेकिन कुछ बड़े बैनर के पत्रकारों को स्वयम दूरभाष करके निमंत्रण दिया.मीडिया से पूर्व में जुड़े ये नेताजी भेद-भाव की राजनीती बखूबी जानते हैं खैर अपुन को क्या खबर लग गयी तो लिख दिया.हाँ इस कार्यक्रम से उन लोगों को दूर रखने की कोशिश हो रही है जो पूर्व में उनके ख़ास थे खासकर दूल्हे के.
अरे हाँ अभी पता चला की भारत सरकार के लेटर-पेड पर अशोक चिन्ह के नीचे मंगलमूर्ति की तस्वीर लगा के हाथों से पत्र लिखा गया है जो वीवीआईपी को दिया गया है.