नई दिल्ली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। आयुष मंत्रालय नई दिल्ली के अशोक रोड स्थित मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान में हर दिन शाम 6 बजे से लेकर रात्रि 8.30 बजे तक सांसदों और उनके परिवारों के लिए ‘समर्पण ध्यानयोग शिविर’ का आयोजन कर रहा है। ‘योग शिविर’ का आयोजन मुंबई स्थित योग प्रभा भारती (सेवा संस्था) ट्रस्ट के सहयोग से किया जा रहा है।
आयुष मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येसो नाइक ने गुरुवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस आशय की घोषणा की।
मंत्री ने विशेष जोर देते हुए कहा कि पहले चरण में विशेषकर सांसदों के लिए शिविर का आयोजन इसलिए किया जा रहा है क्योंकि उनकी जिन्दगी काफी तनावपूर्ण रहती है और उन्हें समाज की जरूरतों को पूरा करने की अहम जिम्मेदारियां निभानी पड़ती हैं। जब वे खुद ‘योग’ एवं ‘ध्यान’ की अहमियत को समझने लगेंगे तो वे आम जनता को भी इससे अवगत करा सकेंगे।
बाद में, नाइक ने आम आदमी से योगाभ्यास शुरू करने, 21 जून 2015 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के समारोह में योगदान करने और माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिशन को अपनी ओर से भरपूर सहयोग देने का आग्रह किया।