नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) की सह अध्यक्ष मेलिंडा गेट्स ने सोमवार को यहां केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा से भेंट की। उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की गुंजाइश वाले विभिन्न क्षेत्रों पर चर्चा की।
बैठक के दौरान सहयोग बढ़ाने के साथ-साथ नियमित टीकाकरण के जरिए व्यापक कवरेज वाले क्षेत्र में तकनीकी एवं लॉजिस्टिक (रसद) सहायता के लिहाज से बीएमजीएफ के साथ सक्रिय सहयोग के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
नए टीकों जैसे पेंटावैलेंट टीका, आईपीवी, हल्का खसरा (एमआर) टीका और रोटावायरस टीका पेश करने, स्वास्थ्य सेवाओं की मांग बढ़ाने के लिए आईईसी से जुड़ी गतिविधियों, क्षेत्र विशेष जैसे बिहार एवं उत्तर प्रदेश में कालाजार बीमारी का खात्मा करने, तपेदिक को नियंत्रण में रखने और प्लानिंग, निगरानी एवं मूल्यांकन के लिहाज से परिवार नियोजन के क्षेत्र में सहायता देने के मुद्दों पर भी बैठक के दौरान चर्चाएं हुईं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कुछ राज्यों के स्वास्थ्य क्षेत्र में बीएमजीएफ द्वारा किए गए ठोस प्रयासों एवं सार्थक योगदान के लिए उसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों को सुलझाने में फाउंडेशन द्वारा गहरी दिलचस्पी दिखाना निश्चित तौर पर प्रशंसनीय है।
उन्होंने कहा कि सरकार ‘स्वस्थ भारत’ के प्रति बचनबद्ध है और सरकार खासकर प्राथमिक स्वास्व्य केन्द्रों के स्तर पर देश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि तय लक्ष्यों को पाने की दिशा में मंत्रालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों में बीएमजीएफ को एक ‘सक्रिय साझेदार’ के रूप में देखा जाता है।
गेट्स ने हाल ही में लांच किए गए ‘मिशन इन्द्रधनुष’ अभियान के जरिए टीकाकरण कवरेज बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने साक्ष्य आधारित आंकड़ों के जरिए देश में स्वास्थ्य प्रणालियों को सुधारने पर बल दिया।
गेट्स ने कहा कि देश में परिवार नियोजन कार्यक्रमों को कारगर बनाने हेतु महिलाओं को चयन करने के लिए अनेक विकल्प दिए जाने चाहिए। इसी तरह गुणवत्ता आश्वासन से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करना भी आवश्यक है। देश में इस दिशा में अब तक हुई प्रगति पर भी बैठक के दौरान चर्चा की गई।
केंदीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव बी. पी. शर्मा, स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारीगण और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के अनेक प्रतिनिधि भी इस उच्चस्तरीय बैठक में उपस्थित थे।