Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 बृहन्मुंबई नगर निगम के नए नियमों का विरोध | dharmpath.com

Monday , 25 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बृहन्मुंबई नगर निगम के नए नियमों का विरोध

बृहन्मुंबई नगर निगम के नए नियमों का विरोध

मुंबई, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। झुग्गीवासियों और बहुमंजिली इमारतों में रहने वालों ने यहां सोमवार को आजाद मैदान में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की प्रस्तावित विकास योजना (डीपी) और विकास नियंत्रण नियमों (डीसीआर) के विरोध में प्रदर्शन किया।

महाराष्ट्र समाज कल्याण संघ (एमएसडब्ल्यूए) के प्रवक्ता सुनील शर्मा ने कहा कि समाज के सभी तबके, राजनीतिक पार्टियां और आम लोग बीएमसी के प्रस्तावित नियमों का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि इससे आम लोगों में भ्रम और अनिश्चितता पैदा हो गई है।

धरना स्थल पर शर्मा ने कहा, “काफी लोग प्रस्तावित डीपी और डीसीआर के प्रभाव के बारे में पूछताछ कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि इन नियमों का उनके ऊपर क्या प्रभाव पड़ेगा।”

एमएसडब्ल्यूए के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन करने वाले अफर्डेबल हाउसिंग वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया (एएचडब्ल्यूओआई) के अध्यक्ष रमेश प्रभु ने कहा कि बीएमसी के प्रस्ताव की लोगों को जानकारी देने के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया है।

प्रभु ने कहा, “2034 तक के लिए प्रस्तावित डीपी और डीसीआर के तहत फंजीबल फ्लोर स्पेस इंडेक्स (एफएसआई) के उपयोग में काफी विसंगति और पाबंदियां हैं, जिससे झुग्गी में रहना दुसाध्य हो जाएगा, साथ ही इसके तहत पहले दी गई कई सुविधाओं में कमी की गई है।”

प्रदर्शनकारियों ने बीएमसी से प्रस्तावित डीपी और डीसीआर को रद्द करने की मांग की है, जिसका राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियों ने भी विरोध किया है।

बृहन्मुंबई नगर निगम के नए नियमों का विरोध Reviewed by on . मुंबई, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। झुग्गीवासियों और बहुमंजिली इमारतों में रहने वालों ने यहां सोमवार को आजाद मैदान में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की प्रस्तावित विकास मुंबई, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। झुग्गीवासियों और बहुमंजिली इमारतों में रहने वालों ने यहां सोमवार को आजाद मैदान में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की प्रस्तावित विकास Rating:
scroll to top