इस्लामाबाद, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सोमवार को कहा कि देश ऊर्जा संकट से जूझ रहा है और सरकार ने लोगों से अपने कार्यकाल के दौरान ही इस संकट से निपटने का वादा किया है।
‘रेडियो पाकिस्तान’ के मुताबिक, शरीफ ने यहां चीन की तीन अग्रणी कंपनियों ‘हुआनेंग समूह’, ‘आईसीबीसी कॉर्पोरेशन’ और ‘जोनेर्गी कॉर्पोरेशन’ के शीर्ष अधिकारियों से बातचीत के दौरान यह बात कही।
शरीफ ने कहा कि मौजूदा ऊर्जा परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए काफी जोर दिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री शरीफ ने चीनी प्रतिनिधिमंडल का पाकिस्तान में स्वागत करते हुए कहा कि सरकार चीनी कंपनियों को सभी तरह की संभावित सुविधाएं देगी।
उन्होंने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पाकिस्तान में विकास का नया युग लाने में मदद करेंगे और इससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में नए अध्यया की शुरुआत होगी।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं ने कहा कि पाकिस्तान-चीन की मजबूत दोस्ती दोनों देशों के बीच कारोबारी संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक शानदार मंच प्रदान करेगी।