रियो डी जनेरियो, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के उसेन बोल्ट ने ‘मैनो अ मैनो’ की 100 मीटर स्पर्धा जीत ली है। बोल्ट हालांकि सत्र में अपनी इस जीत के बावजूद अपने समय से खुश नहीं हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ब्राजीलियाई जॉकी क्लब में रविवार को हुई रेस में बोल्ट 10.12 सेकेंड का समय लेते हुए विजेता रहे।
बोल्ट ने कहा, “मेरे खयाल से एक खराब प्रदर्शन रहा। मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे इस प्रदर्शन से कोच खुश नहीं होंगे। बस अच्छी बत यह रही कि मैं खिताब जीतने में सफल रहा।”
अमेरिका के रायन बेली दूसरे, जबकि ब्राजील के जोस कार्लोस मोरीरा तीसरे स्थान पर रहे।
रेस से पहले बोल्ट ने कहा था कि उनका लक्ष्य 10 सेकेंड से कम समय में रेस पूरी करने की रहेगी। लेकिन दमदार प्रतिस्पर्धी न होने और ट्रैक के गीला होने की वजह से बोल्ट अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन नहीं कर सके।
बोल्ट ने कहा, “कुल मिलाकर मुझे खुद अच्छा नहीं लगा, लेकिन मेरे खयाल से यह प्रतिस्पर्धी न होने की वजह से हुआ। अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पाने में थोड़ा वक्त लगेगा। मुझे बस कुछ और रेसों में हिस्सा लेते रहना होगा और सब ठीक हो जाएगा।”