रियो डी जनेरियो, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। ब्राजील को 2002 में फीफा विश्व कप जीताने में बतौर कोच अहम भूमिका निभाने वाले लुइस फिलिप स्कोलारी ने निकट भविष्य में चीन के किसी क्लब से जुड़ने की संभावना से इंकार किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार स्कोलारी अभी ग्रेमियो क्लब से जुड़े हुए हैं। ग्रेमियो से करार खत्म होने में अभी दो साल बचे हैं।
इससे पूर्व ब्राजील के एक पत्रकार और स्कोलारी के दोस्त जोआओ गार्सिया ने शुक्रवार को यह खुलासा किया था कि स्कोलारी को चीन के क्लबों से प्रस्ताव मिल रहे हैं। इसके बाद से ही मीडिया में उनके चीनी क्लब से जुड़ने की अटकलें लगाई जाने लगी।
स्कोलारी ने हालांकि ऐसी किसी भी संभावना से इंकार करते हुए कहा, “मुझे हर महीने चीन से प्रस्ताव मिलते रहते हैं। कतर से भी मेरे पास प्रस्ताव आते हैं। अगर मैं उनसे जुड़ने के बारे में विचार करूं तो सबसे पहले मुझे अपने परिवार से बात करनी होगी।”