तिरुवनंतपुरम, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां तीन देशों की यात्रा पूरी कर लौटे हैं, वहीं केरल एकेडमी ऑफ स्किल्स एक्सेलेंस (केएएसई) चार जर्मन संगठनों से साझेदारी करने जा रहा है, जिसका मकसद केरल के युवाओं के लिए विश्वस्तरीय प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध कराना है।
केएएसई केरल में सभी कौशल विकास कार्यक्रमों में समन्वय स्थापित करने वाला शीर्ष निकाय है।
केएएसई वैश्विक औद्योगिक कंपनी एफईएसटीओ, सीमेंस और टीयूवी रीनलैंड के साथ साझेदारी करने जा रहा है, वहीं सीनियर एक्सपर्टन सर्विस (एसईएस) अपनी अंतर्राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगारपरकता योजना (आईएसटीईपी) के तहत अपना प्रशिक्षण कार्यक्रम केरल में चलाएगी।
इस साझेदारी के पहले चरण के तौर पर केएएसई और एशिया में स्थित एसईएस परियोजना समन्वयक एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे। ये हस्ताक्षर यहां मंगलवार को केरल के श्रम और कौशल मंत्री शिबू बेबी जॉन और बेंगलुरू स्थित जर्मन महावाणिज्यदूत जॉर्न रोड की मौजूदगी में होंगे।
देश में पहली मर्तबा एक राज्य एसईएस के साथ साझेदारी कर रहा है। एसईएस अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए जर्मन उद्योग का गैरलाभकारी संगठन है।
एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद जर्मनी की इन कंपनियों के प्रमुख विभिन्न विषयों पर प्रस्तुति देंगे।