चंडीगढ़, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। इस साल मार्च महीने में हुई बेमौसम बारिश ने हरियाणा में बीते सौ सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
चंडीगढ़, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। इस साल मार्च महीने में हुई बेमौसम बारिश ने हरियाणा में बीते सौ सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
राज्य के सरकारी अधिकारियों ने बारिश के कारण खराब हुई फसल और क्षति का मुआयना करने आई केंद्रीय टीम को यह जानकारी दी।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने रविवार को कहा, “मार्च में सामान्यत: 11 मिलीमीटर औसत बारिश होती है, लेकिन इस बार औसतन 77 मिलीमीटर बारिश हुई। यह सौ सालों में पहला रिकॉर्ड है। अप्रैल महीने में हुई बारिश और ओलावृष्टि ने खेतों में खड़ी फसल को भारी क्षति पहुंचाई है।”
हरियाणा के मुख्य सचिव डी. एस. ढेसी ने केंद्रीय टीम को बताया कि मूसलाधार बारिश, ओलावृष्टि और आंधी ने गेंहू, सरसों सहित खेतों में लगी फसल को भारी क्षति पहुंचाई है।
प्रवक्ता ने बताया, “अप्रैल महीने में भी बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से और ज्यादा क्षति पहुंची और समस्या बढ़ गई है।”
हरियाणा सरकार ने बर्बाद हुई फसल का राजस्व आंकलन करने वाली संस्था ‘गिरदावरी’ को प्रभावित किसानों को सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।