पुणे, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। किंग्स इलेवन पंजाब टीम के मध्यम गति के गेंदबाज संदीप शर्मा ने कहा है कि टी-20 गेंदबाजों के लिए बहुत बुरा फॉरमेट है और ऐसे में वह सिर्फ आक्रमण तथा विकेट लेने पर यकीन करते हैं।
संदीप ने कोलकाता नाइट राइर्ड्स के साथ शनिवार को हुए मुकाबले में चार ओवर में एक मेडन के साथ 25 रन देकर चार विकेट लिए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद किंग्स इलेवन को हार का सामना करना पड़ा।
संदीप ने मैच के बाद कहा, “टी-20 फारमेट गेंदबाजों पर रहम नहीं करता। आपकी गेंदों की धुनाई होगी ही होगी और रन बनेंगे ही। आप सिर्फ आक्रमण करते हुए विकेट हासिल करने का प्रयास कर सकते हैं। मेरी भी यही लक्ष्य होता है। ऐसा करते हुए आप कुछ डॉट बॉल डाल सकते हैं और बल्लेबाज पर दबाव बना सकते हैं।”
पंजाब में जन्मे संदीप इस सीजन में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। इसका राज पूछे जाने पर संदीप ने कहा, “यह कप्तान पर निर्भर करता है। वह अगर यकीन करता है कि मैं किसी खास पल पर टीम को सफलता दिला सकता हूं तो मेरी जिम्मेदारी बढ़ जाती है और मैं उसी जिम्मेदारी का निवर्हन करने का प्रयास करता हूं।”