नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों फ्रांस, जर्मनी और कनाडा की यात्रा के बाद शनिवार को वापस दिल्ली लौट आए हैं।
मोदी ने नौ अप्रैल को फ्रांस के दौरे के साथ अपनी नौ दिवसीय आधिकारिक यात्रा शुरू की थी। इसके बाद वह जर्मनी पहुंचे, जहां से वह बाद में कनाडा गए। उन्होंने कनाडा में ओटावा, टोरंटो और वैंकूवर की यात्रा की।
मोदी का विमान वैंकूवर से नई दिल्ली जाने से पहले ईंधन भरवाने के लिए कुछ देर फ्रैंकफर्ट में रूका।
मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान भारतीय प्रवासियों से मुखातिब हुए।
तीन देशों की इस यात्रा में फ्रांस के साथ 36 राफेल लड़ाकू जेट विमानों की खरीदारी और कनाडा के साथ पांच सालों की अवधि तक यूरेनियम की आपूर्ति सहित कई अहम समझौतों की घोषणा हुई। इसके साथ ही जर्मनी में ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के प्रचार के साथ भारत में कारोबार करने में आसानी के बारे में भी विदेशी निवेशकों व कारोबारियों को आश्वासन दिया गया।