नई दिल्ली, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। राज्यों से मिली नवीनतम रपटों के मुताबिक, रबी मौसम में धान का रकबा 40.56 लाख हेक्टेयर आंका गया। वहीं, रबी मौसम में धान के साथ-साथ गर्मियों वाली फसलों का कुल रकबा 60.66 लाख हेक्टेयर रहा है।
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, गर्मियों में दलहन की बुवाई के तहत बिहार में 1.90 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को कवर किया गया है। इसके बाद क्रमश: उत्तर प्रदेश (1.54 लाख हेक्टेयर), आंध्र प्रदेश (0.44 लाख हेक्टेयर), गुजरात (0.43 लाख हेक्टेयर), पश्चिम बंगाल (0.39 लाख हेक्टेयर), कर्नाटक (0.15 लाख हेक्टेयर), तेलंगाना (0.13 लाख हेक्टेयर) और मध्य प्रदेश (0.05 लाख हेक्टेयर) का नंबर आता है।
बयान के अनुसार, गर्मियों में तिलहन की बुवाई की सूचनाएं पश्चिम बंगाल (2.68 लाख हेक्टेयर), कर्नाटक (2.19 लाख हेक्टेयर), ओडिशा (1.31 लाख हेक्टेयर), गुजरात (1.18 लाख हेक्टेयर), तमिलनाडु (0.79 लाख हेक्टेयर), महाराष्ट्र (0.53 लाख हेक्टेयर), आंध्र प्रदेश (0.34 लाख हेक्टेयर), छत्तीसगढ़ (0.25 लाख हेक्टेयर) और तेलंगाना (0.21 लाख हेक्टेयर) से मिली हैं।