भोपाल- मप्र भाजपा ने whatsapp हेल्पलाइन विगत दिनों शुरू की है इसका नम्बर 7879088888 है.इस सुविधा का कोई भी नागरिक इस्तेमाल कर सकता है और मप्र के नागरिक इसका लाभ भी उठा रहे हैं.दर्ज की गयी शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही इस सुविधा से की जाती है.
कल रात लगभग 3000 व्हाट्सअप समूहों में इस नम्बर द्वारा सन्देश भेजे गए लेकिन तकनीकी कारणों से इसे ब्लॉक कर दिया गया.
मप्र भाजपा के कम्युनिकेशन सेंटर प्रभारी सचिन खरे ने बताया की प्रायोगिक मोबाइल मोबाइल सोफ्टवेयर के चलते ऐसी गड़बड़ी हुई जो बाद में ठीक कर ली गयी.सन्देश भेजने की प्रक्रिया में यदि आप अधिक संख्या में सन्देश भेजते हैं या अधिक समूहों में सन्देश भेजते हैं तो उपरोक्त सुविधा बंद कर दी जाती है.यदि बार-बार यह किया गया तब कम्पनी हमेशा के लिए यह सुविधा ब्लॉक कर देती है.
सचिन खरे ने बताया की अभी यह सुविधा पुनः शुरू कर दी गयी है और आगे से सन्देश भेजते समय सावधानी रखी जायेगी.