भोपाल, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली से उड़ा एयर इंडिया का विमान शनिवार रात मध्यप्रदेश की राजधानी में आकर आंधी में फंस गया और हिचकोल खाने लगा। इससे विमान में बैठे यात्रियों में कोहराम मच गया। जब विमान को सकुशल जमीन पर उतारा गया, तब यात्रियों की जान में जान आई।
एयर इंडिया का विमान एआई-4371 शनिवार की शाम लगभग सवा सात बजे दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना हुआ। इस विमान को लगभग साढ़े आठ बजे भोपाल के राजभोज विमानतल पर उतरना था। विमान जब भोपाल के पास आया तो यहां का मौसम खराब था, आंधी चल रही थी। विमान तेज हवाओं के बीच फंसकर हिचकोले खाने लगा। तब उसे झटके के साथ कई फुट नीचे लाना पड़ा। इस बीच यात्रियों में कोहराम मच गया। बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे।
विमान में सवार यात्री डॉ. आर.टी. पाटिल ने रविवार सुबह मीडिया को बताया कि भोपाल के आसमान में आते ही हवाईजहाज अचानक ऊपर-नीचे होने लगा। हिचकोलों ने यात्रियों को डरा दिया था। कई यात्रियों ने तो अपने परिजनों को संदेश भेजने के लिए मोबाइल पर यह तक टाइप कर लिया था कि यह उनकी ‘अंतिम यात्रा’ है।
घटनाक्रम का ब्योरा देते हुए डॉ. पाटिल ने बताया कि विमान जब हवाओं के बीच फंस गया तो पायलट ने दो बार विमान को भोपाल हवाईपट्टी पर उतारने की कोशिश की, मगर सफलता नहीं मिली। इसके बाद पायलट ने तो खराब मौसम का हवाला देते हुए यात्रियों से यहां तक कह दिया कि विमान की लैंडिंग अब अहमदाबाद में करनी पड़ेगी। बाद में पायलट ने अपनी सूझबूझ से विमान को नीचे लाया।
डॉ. पाटिल के अनुसार, हिचकोले के वक्त सभी यात्री डरे-सहमे थे। सभी अपने आराध्य को याद करने में लगे थे। तभी पायलट ने तीसरी बार जहाज को हवाईपट्टी पर उतारने की कोशिश की, जिसमें वह कामयाब रहा।
विमान के भोपाल में उतरने के बाद सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली। यहां फ्लाइट की लैंडिंग रात लगभग नौ बजकर 10 मिनट पर हुई।
भोपाल विमानतल के निदेशक गुणाशेखरन ने आईएएनएस को बताया कि आंधी के कारण विमान को उतरने में कुछ देरी जरूर हुई, मगर यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई, पायलट की सूझबूझ से स्थिति जल्द ही संभल गई।